जयपुर: भजनलाल शर्मा कैबिनेट की बैठक आज आयोजित होगी. दोपहर 12 बजे भजनलाल शर्मा कैबिनेट बैठक होगी. दोपहर 12:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. बैठक में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा संभव है.
शहर चलो और गांव चलो अभियान को लेकर फीडबैक पर विचार विमर्श संभव है. ऊर्जा संयंत्रों और राइजिंग राजथान के हुए करार के लिए भू आवंटन व अन्य रियायतों को लेकर विचार विमर्श संभव है. सेवा नियमों में संशोधन को लेकर भी कैबिनेट बैठक में विचार संभव है.
बैठक में उद्योगों को रियायतें देने और भू-आवंटन से जुड़े बिंदुओं को लेकर विचार होगा. सेवा नियमों में संशोधन के भी 2-4 संशोधन संबंधी एजेंडा हैं. वित्त, कार्मिक, उद्योग और राजस्व विभाग से जुड़े एजेंडों पर विचार हो सकता है. आज दोपहर 12 बजे कैबिनेट बैठक होगी. दोपहर साढ़े 12 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. पीएम मोदी की यात्रा की तैयारियों को लेकर विचार होगा.