जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ERCP परियोजना के कार्यों को गति देने के लिए भूमि आवंटन को स्वीकृति दे दी है. रामगंजमण्डी में बालिका सैनिक विद्यालय के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दी है.
'रामजल सेतु' लिंक परियोजना के कार्यों को गति प्रदान करने और बारां जिले में जनजाति बहुल क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भूमि आवंटन के महत्वपूर्ण निर्णय किए गए हैं. रीको को राजस्थान पेट्रोजोन की स्थापना के लिए भूमि आंवटन की स्वीकृति भी प्रदान की गई है.
कोटा संभाग में बालिका सैनिक विद्यालय की स्थापना के लिए भी स्वीकृति दी गई है. रामगंजमण्डी में 22 हैक्टेयर भूमि का आवंटन स्कूल शिक्षा विभाग को करने की स्वीकृति दी गई है. बांरा जिले में रामगढ़ व महलपुर बैराज के निर्माण से डूब क्षेत्र में विस्थापितों व प्रभावित परिवारों को अन्यत्र बसाने आबादी के लिए ग्राम कोयला में 35 हैक्टेयर भूमि आवंटन की स्वीकृति प्रदान की गई है.
तहसील शाहाबाद की 381 हैक्टेयर भूमि व तहसील किशनगंज की 551 हैक्टेयर भूमि वन विभाग को आंवटित करने की मंजूरी दी गई है. अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों की महत्वाकांक्षी पीएम जनमन योजना के तहत भी सौगात दी गई है. 14 सड़कों के निर्माण के लिए वन भूमि प्रत्यावर्तन के अंतर्गत 21 हैक्टेयर भूमि के आवंटन की स्वीकृति दी गई है.
#Jaipur: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बड़ी सौगात
— First India News (@1stIndiaNews) January 24, 2025
ERCP परियोजना के कार्यों को गति देने भूमि आवंटन को दी स्वीकृति, रामगंजमण्डी में बालिका सैनिक विद्यालय...#RajasthanWithFirstIndia #BhajanlalSharma #ERCP @RajGovOfficial @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan @aishwaryam99 pic.twitter.com/mpWbEDgYMj