जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करौली जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा करौली जिले में करौली-मंडरायल मार्ग पर डूंडापुरा मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है.
इसमें मध्य प्रदेश के नागरिकों समेत काल-कवलित हुए सभी लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. राजस्थान के उच्च अधिकारियों को मध्य प्रदेश सरकार से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक पहुंचाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. गौरतलब है कि करौली जिले में सोमवार शाम को श्रद्धालुओं की बोलेरो एवं ट्रक की टक्कर में दो बच्चों, छह महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी.
करौली जिले में करौली-मंडरायल मार्ग पर डूंडापुरा मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। इसमें मध्य प्रदेश के नागरिकों समेत काल-कवलित हुए सभी लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 2, 2024
राजस्थान के उच्च अधिकारियों को मध्य…