जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजसमंद के दौरे पर रहे इस दौरान सीएम ने राजसमंद में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन करते हुए कहा कि राजसमंद में अब तक 131 शिविर में 1 लाख 27 हज़ार लाभार्थियों ने भाग लिया.
सीएम कहा कि 'हमारी सरकार को एक महीना भी नहीं हुआ है 'लेकिन हमने जो वादे और गारंटी दी थी उसे पूरा करने का काम शुरू कर चुके हैं. हमने गैस सिलेंडर 450 रूपये में देना शुरू कर दिया है. पेपर लीक को लेकर सीएम ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'हमने पेपर लीक को लेकर SIT का गठन किया है.
पेपर लीक में कोई भी हो कितना ही बड़ा हो उसे बक्शा नहीं जाएगा. प्रदेश में बाहर से जो गैंग आती थी और प्रदेश में अशांति फैलाते थे हमारी सरकार ने सत्ता मे आते ही उन गैंगस्टर को लेकर एंटी टास्क फोर्स का निर्माण किया है. हमने जो वादे किए थे उन पर सरकार बनते ही काम शुरू कर दिया है पूर्व सरकार ने जो वादे किए वो कभी पूरे नहीं किए.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजसमंद दौरे पर
— First India News (@1stIndiaNews) January 9, 2024
सीएम ने राजसमंद में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का किया अवलोकन, कहा- राजसमंद में अब तक...#Rajsamand #BhajanlalSharma #ViksitBharatSankalpYatra @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/ynSkCiubeB