जयपुर: जयपुर शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात की बड़ी कवायद की जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर आज मैराथन बैठक ली. संभवत: कल से ही शहर में छोटे-छोटे सुधार देखने को मिलेंगे.
जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक ली गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए. बारिश से उत्पन्न स्थिति में वर्तमान ट्रैफिक व्यवस्था तुरंत सुचारू करने के निर्देश दिए गए.
साथ ही उन्होंने भविष्य की आवश्यकता के दृष्टिगत जयपुर शहर में सुगम यातायात संचालन के लिए दीर्घकालीन कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए.