जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवा और खेल क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बजट पूर्व चर्चा करते हुए कहा कि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा युवाओं का है. युवा प्रदेश की आर्थिक समृद्धि के इंजन है. सरकार युवाओं को उनके सपनों को पूरा करने के लिए पर्याप्त अवसर दे रही है. आपणो अग्रणी राजस्थान का सपना साकार किया जा रहा है.
स्वामी विवेकानंद जी का कहना था कि 21वीं सदी भारत की है. युवा पीढ़ी में हर समस्या का समाधान करने का सामर्थ्य है. राज्य सरकार की मंशा है कि युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़े. भाजपा सरकार उन्हें हरसंभव मंच उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री खेल परिदृश्य में अभूतपूर्व बदलाव लाए.
देश के खेल परिदृश्य में अभूतपूर्व बदलाव आया है. खेलो इंडिया, फिट इंडिया जैसे मूवमेंट से देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिला. भारतीय ओलंपिक संघ 2036 को लेकर CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी को लेटर ऑफ इंटेंट भी भेजा. भारत के खिलाड़ी अब विश्वभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. आज भारत एक खेल शक्ति बनकर उभर रहा है.
राज्य को खेलों में अग्रणी बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. राजस्थान खेलों के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्राथमिकता है कि प्रदेश खेलों में अग्रणी राज्य बने. नई खेल नीति, खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन, राजस्थान टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम, मिशन ओलंपिक 2028, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फोर स्पोर्ट्स जैसे निर्णय इन निर्णयों से प्रदेश में खिलाड़ियों को तैयारियों के लिए समुचित अवसर मिल रहे हैं.
राज्य के हर जिले में खेल से संबंधित सुविधाओं का विकास होगा. एक जिला-एक खेल की योजना शुरू की गई हैं. जिससे जिले में अन्य खेलों के साथ एक विशेष खेल को भी बढ़ावा मिलेगा. राज्य के खिलाड़ी दुनिया में पहचान बना रहे हैं. पेरिस पैरालंपिक में प्रदेश के 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया. खिलाड़ियों ने स्वर्ण, कांस्य सहित कुल 3 पदक जीते. राज्य सरकार ने मेडल जीतने वाले तीनों खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ की राशि दी.
खिलाड़ियों का सम्मान और उत्साहवर्धन किया. भारत सरकार द्वारा दिव्यकृति सिंह राठौड़ को अर्जुन पुरस्कार और पैरा-एथलेटिक्स प्रशिक्षक महावीर सैनी को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने खो-खो वर्ल्ड कप में विजेता भारतीय टीम को बधाई दी. टीम में शामिल राजस्थान की बेटी निर्मला भाटी को भी जीत की बधाई दी.