भजनलाल शर्मा बोले- प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने CAA लागू किया, ये एक मानवीय कानून

जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कैबिनेट के साथ राम मंदिर के दर्शन कर वापस प्रदेश लौट गए है. इस दौरान भजनलाल ने कहा कि कहा हमने मंत्रिमंडल के साथ रामलला के दर्शन किए. भाजपा लोकसभा चुनाव में 25 की 25 सीटें जीतेगी. रामलला के दर्शन कर मैं अभिभूत हूं. मैं पहले गया था तब टेंट में दर्शन किए थे. हमने देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की. 

भजनलाल ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी. प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने CAA लागू किया. नागरिकता संशोधन कानून CAA लागू करने का निर्णय अभिनंदनीय है. CAA एक मानवीय कानून है. 

जिसके माध्यम से पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान के पीड़ित हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय को गरिमापूर्ण जीवन प्रदान करते हुए भारत की नागरिकता के उनके वर्षों के सपने को साकार करने की दिशा प्रशस्त होगी. देशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित भारत सरकार का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं.