RAS एसोसिएशन का अधिवेशन में बोले CM भजनलाल शर्मा, कहा- मैं लोकतंत्र की पहली सीढ़ी से यहां तक आया हूं

RAS एसोसिएशन का अधिवेशन में बोले CM भजनलाल शर्मा, कहा- मैं लोकतंत्र की पहली सीढ़ी से यहां तक आया हूं

जयपुर: RAS क्लब में RAS एसोसिएशन का अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है.  इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि नया काम नई ऊर्जा के साथ होता है, नई कार्यकारिणी को बधाई. काम करते हुए आपके अनुभव का लाभ राज्य सरकार को मिलता है. आपके अनुभव का लाभ मिले, ऐसी अपेक्षा करता हूं.

प्रशासनिक प्रयासों को नई दिशा देने का एसोसिएशन काम करता है. सबसे पहले पवन अरोड़ा जी ही मुझे यहां लेकर आये थे. यह भवन बनाकर आपने ऐतिहासिक काम किया है. मैं सार्वजनिक जीवन में 40 वर्षों से हूं. मैं आपकी समस्याओं को भी जानता हूं. अनायास समस्या आती हैं लेकिन जनता का प्रकोप आपके ऊपर आ जाता है.

आप जाकर संभालते हैं लेकिन फिर भी आप को लोगों को सुनना होता है. सुनना आपकी जिम्मेदारी है, आप समस्या समाधान का काम करते हो. मैं लोकतंत्र की पहली सीढ़ी से यहां तक आया हूं.

वहीं इससे पहले अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा कि पूरा कैडर सीएम का प्यार पाकर अभिभूत है. जिस तरह का भौगोलिक क्षेत्र है. उसमें दूरदराज इलाके में लगे RAS अपनी मेहनत से आगे लाए हैं. बाढ़ सहित तमाम हालात में हम आधी रात को उठकर चल देते हैं. फील्ड में आपके आंख, कान, हाथ पैर हम ही हैं. आपसे हम बेझिझक आशा कर सकते हैं. 

SDO व फील्ड अधिकारियों की मांग है. उपखंड छोटे हो गए लेकिन संसाधनों की कमी है. अधिकारी के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. संसाधन अच्छे हो तो मनोयोग से अधिकारी काम करेगा. SDO के साथ दुर्व्यवहार हुआ, सुरक्षा के लिए गनमैन की व्यवस्था हो. प्रमोशन में राइडर हटाये जाएं.

ऊपर के पद सुपर टाइम स्केल में 72 पद खाली हैं. प्रमोशन समय पर हो तो योग्य अधिकारी मिलेंगे. हायर सुपर टाइम स्केल में 3 से 4% की वृध्दि का निर्णय हुआ, ऑर्डर बाकी है. यह जल्द हो तो अच्छा हो. पुरानी ACR पर रोक है. 1 अधिकारी IAS में प्रमोट न हो पाए. उसे खुलवाएं तो सही रहेगा. अन्य विभागों में RAS के पद समाप्त न किये जाएं. आप कुछ देकर जाएंगे तो अधिकारी दौड़कर काम करेंगे.