जयपुर: बीजेपी की कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगठन पर्व का महत्व बताया और सबसे पहले मुख्यमंत्री ने धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन, भाई दूज की बधाई दी. और कहा कि दीपावली के पर्व पर बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं. ये उमंग और उत्साह का पर्व है.
बीजेपी की रीति-नीति पर हम चलते हैं.बीजेपी अपने विचार के लिए पूरी दुनिया में पहचान रखती है. हम देश की मजबूती की बात करते हैं. हम राष्ट्र के लिए काम करते हैं. हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं. आंतरिक लोकतंत्र की बात करते हैं. हम कहीं से भी लाकर किसी को नहीं बैठा देते. हमारी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है. जहां सदस्यता कम है, वहां सदस्यता बढ़ाने का काम करें. जो 100 सदस्य बनाएंगा वहीं सक्रिय सदस्य कहलाएगा.
संगठन पर्व को लेकर हम बूथ तक जाते हैं. जनसंघ के विचारों को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. आज बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. नीचे से हमारी संरचना होती है. बूथ से लेकर मंडल अध्यक्ष का चुनाव होता है. फिर जिला और प्रदेश का चुनाव होता है. हर कार्यकर्ता की चुनाव में भागीदारी होती है. ये मेरा है और ये तेरा है ये भाव नहीं रखें. हम अच्छे भाव और भावना से काम करते हैं.
हमारी सरकार ने एक-एक वादा पूरा किया:
सीएम ने आगे कहा कि संगठन के काम को समय देते हुए आगे बढ़े. हमारी सरकार ने एक-एक वादा पूरा किया है. पेट्रोल-डीजल की दामों में हमने कमी की है. किसानों की MSP को बढ़ाने का काम किया है. हमने घुमंतू अर्ध-घमंतु वर्ग का भी ध्यान रखा है. 90 हजार नियुक्तियों को कैबिनेट से मंजूरी दी है. दो साल का कैलेंडर भी हमने निकाला है. कांग्रेस के लोग कैसे काम करते थे आप जानते हैं. हमने युवाओं को नौकरियां देने का वादा पूरा किया है.
2027 तक राजस्थान बिजली में आत्मनिर्भर हो जाएगा
भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि राइजिंग राजस्थान की परिकल्पना पर हम काम कर रहे हैं. 2027 तक राजस्थान बिजली में आत्मनिर्भर हो जाएगा. 5 सालों में 5 लाख नौकरी देने का काम करेंगे. हमारी सरकार काम कर रही है. संकल्प पत्र के वादे को हम पूरा करेंगे. संगठन पर्व पर मेरा यही कहना है कि पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें.