जयपुर: सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लिया. स्वामी रामभद्राचार्य ने की गलता पीठ को लेकर मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि गलता पीठ की गद्दी श्रीरामानन्दियों की है. मेरी आपसे दक्षिणा यही है, कि आप इसका जल्दी फैसला करा दो.
गलता का अधिकार मिले. इसका अध्यक्ष रामानन्द सम्प्रदाय का हो. हमारी गद्दी हमें दे दी जाए, मैं आपसे यही दक्षिणा मांग रहा हूं. सीएम भजनलाल शर्मा ने किया स्वामी रामभद्राचार्य को वंदन किया.
स्वामी रामभद्राचार्य ने सीएम भजनलाल शर्मा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अब तक तो मुख्यमंत्री भोजनलाल होते थे. अब हमारा मुख्यमंत्री भजनलाल हुआ है. स्वामी रामभद्राचार्य ने सीएम भजनलाल शर्मा को गले लगाया.
उन्होंने आगे कहा कि गलता पीठ का जल्द फैसला कराओ. यही मेरी दक्षिणा होगी. सीएम भजनलाल ने भी 'बिल्कुल' कहकर प्रणाम किया. इस पर सीएम भजनलाल शर्मा बोले कि गुरुजी ने कहा है और गुरुजी जो कहते हैं वह जरूर पूरा होता है.
#Jaipur: सीएम भजनलाल शर्मा ने लिया स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद
— First India News (@1stIndiaNews) November 14, 2024
स्वामी रामभद्राचार्य ने की गलता पीठ को लेकर मुख्यमंत्री से मांग, कहा-'गलता पीठ की गद्दी श्रीरामानन्दियों की है.... #RajasthanWithFirstIndia #Rambhadracharya @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan @aishwaryam99
Watch… pic.twitter.com/DoNPtBPoom