जयपुर: भांकरोटा के अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप पर खड़ी CNG की गाड़ी में आग लग गई. जिसमें आग की चपेट में आने से कई लोगों के झुलसने की सूचना मिल रही है. SMS अस्पताल की इमरजेंसी में करीब 10 से 12 मरीज पहुंचे है.
करीब सात मरीजों को भर्ती करके ट्रीटमेंट शुरू किया गया है. जबकि पांच गंभीर झुलसे मरीज अभी इमरजेंसी में लाए गए है. बताया जा रहा है कि आग ने कई वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया है.
फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. 20 से अधिक दमकल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. सुरक्षा के लिए आस-पास का रास्ता डायवर्ट किया गया है.
#Jaipur: भांकरोटा के अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप पर आग से जुड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) December 20, 2024
आग की चपेट में आने से कई लोगों के झुलसने की सूचना, SMS अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे करीब 10 से 12 मरीज...#RajasthanWithFirstIndia #JaipurPetrolPumpFire @jaipur_police @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/s0yP4tdUQS