जयपुर: भांकरोटा के अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप पर आग लगने से 5 लोग जिंदा जल गए हैं. वहीं आग की चपेट में आने से कई लोग झुलस गए हैं. SMS अस्पताल की इमरजेंसी में झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है.
SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में टीम अलर्ट है. अस्पताल अधीक्षक डॉ.सुशील भाटी, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.RK जैन SMS पहुंचे हैं. चिकित्सकों के मुताबिक 70 फीसदी से अधिक झुलसी हुई हालत में मरीज पहुंचे हैं. आग के विकराल होने के चलते आसपास के लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है.
वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने SMS अस्पताल पहुंच गए हैं. वह आग में झुलसे लोगों की जानकारी ले रहे हैं.
#Jaipur: भांकरोटा के अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप पर आग लगने का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) December 20, 2024
अग्निकांड में 5 लोगों के जिंदा जलने की सूचना, आग की चपेट में आने से कई लोग झुलसे, SMS अस्पताल की इमरजेंसी में चल रहा झुलसे...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @RajGovOfficial @DcDmJaipur @satyatv99_news… pic.twitter.com/kjsnx9fCow