नई दिल्लीः भारत-इंग्लैंड के बीच आज सेमीफाइनल मैच खेला जाना है. जहां दोनों ही दिग्गज टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा. एक ओर जहां टूर्नामेंट में विजय रण पर सवार भारतीय टीम अपने इस सफर को बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम खिताब पर कब्जा करने के लिए हार हाल में जीत दर्ज करने की फिराक में रहेगी. मुकाबले में जीतने वाली टीम का सामना साउथ अफ्रीका से फाइनल में होगा.
करो या मरों के मैच में दोनों ही टीमों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि यहां मिली हार टीम के सफर पर पूर्ण विराम लगा देगी. और दूसरा कोई मौका टीम के पास नहीं होगा. लेकिन इसी बीच सभी के मन में एक सवाल उठ रहा है कि क्या इस मैच में बारिश आ जाती है तो क्या रिजर्व डे मिलेगा.
टीम इंडिया को मिलेगा बारिश का फायदाः
बारिश की खलल मैच को रद्द करती है तो टीम इंडिया को इसका फायदा मिलेगा. अगर बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है तो टीम इंडिया को इसका सीधा अंक टिकट टू फिनाले मिलेगा. और इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. जबकि रन रेट के चलते टीम इंडिया खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका से दो दो हाथ करेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः
जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन/रीस टॉपले, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड.