झालावाड़ः झालावाड़ के खानपुर में भीमसागर बांध में झमाझम बारिश से 4 गेट खोल गए है. जिससे 14767 क्यूसेक पानी की निकासी की गई है. कैचमेंट एरिया में रात भर लगातार बारिश से पानी से सरकारी भवन व मकान घिर गए है. इस कारण सवेरे से बार-बार गेट खोलने की संख्या में बदलाव किया जा रहा है.
लगातार डेढ़ घंटे में 24328 क्यूसेक की आवक के चलते डिस्चार्ज में बढ़ोतरी की गई है. खानपुर और सांगोद क्षेत्र में नदी किनारे निचली बस्तियों में पानी भरने की संभावना है. उजाड़ नदी के डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में निचली बस्तियों में प्रशासन ने हाई अलर्ट किया. SDM रजत विजयवर्गीय प्रशासनिक अमले के साथ अलर्ट मोड पर तैनात है.