अलवर: भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय का प्रभार संभाल लिया है. भूपेन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं. अहम मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दी. पूरी दुनिया में जो पर्यावरण संकट है. एन्वायरमेंट, फ्रेंडली लाइफस्टाइल, जलवायु संकट के चलते 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान चल रहा है.
पेड़ ज़रूर लगाए, पेड़ लगाना ही नहीं है, बचाना भी बहुत ज़रूरी है. देश में टाइगर रिज़र्व की संख्या बढ़ रही है. सोलर अलाइंस, भारत में जो दुनिया में अपनी रिपोर्ट जो प्रस्तुत की है उसमें यह सिद्ध किया है कि ग्रीन इकोनॉमी को आगे बढ़ाने का काम किया है.
#Delhi: भूपेंद्र यादव ने संभाला पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय का प्रभार
— First India News (@1stIndiaNews) June 11, 2024
कहा-'प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं, अहम मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दी, पूरी दुनिया में जो पर्यावरण संकट है...#FirstIndiaNews @byadavbjp @moefcc @BJP4India pic.twitter.com/dK9e0FUqzs
कैबिनेट में सबसे पहले बड़े विषयों पर फैसला हुआ. किसानों को सम्मान निधि 3 करोड़ गरीबों को आवास देने का काम किया है. अफ़्रीकन चीते का प्रोजेक्ट सफल रहा है.