कोटाः राजस्थान के कोटा जिले के इटावा के सुल्तानपुर के कोटड़ा दीप सिंह गांव में रामनवमी पर बड़ा दुखद हादसा हुआ. रामनवमी का जुलूस निकालते समय यह हादसा घटित हुआ. विद्युत करंट आने से आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं.
अखाड़ा खेलते समय चक्कर विद्युत तार में जा लटका. विद्युत तार से चक्कर को उतारने के दौरान यह हादसा हुआ. सभी घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया. चिकित्सालय में जांच के बाद तीन लोगों को मृत घोषित किया.
#Kota #इटावा: सुल्तानपुर के कोटड़ा दीप सिंह गांव में बड़ा दुखद हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) March 30, 2023
रामनवमी का जुलूस निकालते समय हुआ हादसा, विद्युत करंट आने से आधा दर्जन लोग झुलसे, अखाड़ा खेलते समय चक्कर जा लटका विद्युत तार में...@KotaPolice pic.twitter.com/xUn7oXXgT0
वहीं 3 युवकों को नाजुक हालात में कोटा रैफर किया. बूढ़ादित थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ललित,अभिषेक और महेंद्र नामक युवक को मृत घोषित किया गया. हिमांशु राधेश्याम और अमित को कोटा रैफर किया.