अजमेरः अजमेर में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. आदर्श नगर थाने के हैड कांस्टेबल सुरेश को ट्रैप किया गया है. 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ ट्रैप किया है. फिलहाल ACB मामले में पड़ताल कर रही है. जिसके बाद कुछ देर में ACB मामले का खुलासा करेगी.
अजमेर में ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) September 2, 2024
आदर्श नगर थाने के हैड कांस्टेबल सुरेश को किया ट्रैप, 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ किया ट्रैप, ACB कर रही मामले में पड़ताल...#Ajmer #ACB #ACBTrap @shubhamjain8824 pic.twitter.com/c8itTVLJRe