बारांः बारां में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी विभाग का जमादार धारासिंह जाट ट्रैप हुआ. ACB ने 7 हजार की घूस लेते दबोचा है. मिली जानकारी के मुताबिक शराब बिक्री की मोटरसाइकिल छोड़ने की एवज में घूस मांगी थी.
#Jaipur: बारां में ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) May 10, 2024
आबकारी विभाग का जमादार धारासिंह जाट ट्रैप, ACB ने 7 हजार की घूस लेते दबोचा, शराब बिक्री की मोटरसाइकिल छोड़ने की...#ACB #ACBTrap #RajasthanWithFirstIndia @navinsharmabki pic.twitter.com/hNSqmjRBOZ
जिसको लेकर एसीबी को सूचना मिलने पर टीम ने कार्रवाई की. और उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. ACB ASP प्रेरणा शेखावत की टीम ने कार्रवाई की.