जयपुरः जयपुर में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. पंचायत समिति फागी का ई-मित्र संचालक ट्रैप किया गया है. ACB ने विश्राम गुर्जर को 1 लाख की रिश्वत लेते दबोचा है. मिली जानकारी के मुताबिक क्लेम पास करवाने की एवज में ये रिश्वत मांगी थी. ASP संदीप सारस्वत ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
#Jaipur: ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) May 9, 2024
पंचायत समिति फागी का ई-मित्र संचालक ट्रैप, ACB ने विश्राम गुर्जर को 1 लाख की रिश्वत लेते दबोचा, क्लेम पास करवाने की एवज...#RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/s5H51MFe97