जोधपुरः जोधपुर में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. खांडा फलसा पुलिस स्टेशन के दो कांस्टेबल को ट्रैप किया गया है. ACB ने नरेंद्र और जयमल को ट्रैप किया है. एसीबी ने 25 हजार की रिश्वत लेते दबोचा है. एसीबी एएसपी खिव सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
#Jodhpur: ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) July 1, 2024
खांडा फलसा पुलिस स्टेशन के दो कांस्टेबल ट्रैप, ACB ने नरेंद्र और जयमल को किया ट्रैप, 25 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, मुकदमे में मदद करने...#RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap pic.twitter.com/Qjagwaau94
मिली जानकारी के मुताबिक मुकदमे में मदद करने की एवज में घूस मांगी थी. ऐसे में मामले की सूचना एसीबी को मिलने पर टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर कार्रवाई की.