उदयपुर: उदयपुर के वल्लभनगर से खबर मिल रही है. उदयपुर के भींडर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. 11 क्विंटल 30 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया. करीब 1 करोड़ रुपए डोडा चूरा की कीमत बताई जा रही है.
डंपर में बजरी के बीच छुपा कर डोडा चूरा ले जाया जा रहा था. पुलिस के निजी वाहन को टक्कर मार डंपर चालक ने भगाने का प्रयास किया.
#Udaipur #वल्लभनगर: भींडर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) October 26, 2023
11 क्विंटल 30 किलो अवैध डोडा चूरा किया जब्त, करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही डोडा चूरा की कीमत, डंपर में बजरी के बीच छुपा कर ले जाया जा रहा...#RajasthanWithFirstIndia @UdaipurPolice pic.twitter.com/69oTDZLbDe
भींडर थाना पुलिस ने पीछा कर डंपर पकड़ा. भींडर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया. भीण्डर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.