शाहपुरा: आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिला पुलिस शाहपुरा ने अवैध व हथकड़ शराब के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक कृष्ण चंद्र यादव के निर्देश पर जिले के सभी 11 थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई की गई.
जिला पुलिस शाहपुरा ने सभी थाना क्षेत्र से कुल 13 लीटर अवैध हथकड शराब, देशी शराब के कुल 385 पव्वे, अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 12 पव्वे व 12 बियर जब्त कर कुल 11 मुलजिमों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है तथा हथकड़ शराब बनाने की भट्टियां व उपकरण को भी जब्त कर कल 550 लीटर वॉश नष्ट करवाई है.
अचानक जिला पुलिस की कार्रवाई से एक बारगी तो सभी थाना क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया. एसपी कृष्ण चंद्र यादव ने बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन के खिलाफ यह कार्रवाई आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर की गई.