जयपुरः रीट पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए परीक्षा संयोजक प्रदीप पाराशर को गिरफ्तार किया है. बुधवार देर रात गिरफ्तारी हुई. इसके बाद देर रात ही ED मामलों की विशेष अदालत के न्यायाधीश के आवास पर पेश किया गया. जहां से ED को तीन दिन की रिमाण्ड मिली है.
#Jaipur: प्रवर्तन निदेशालय की रीट पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) July 11, 2024
परीक्षा संयोजक प्रदीप पाराशर की बुधवार देर रात हुई गिरफ्तारी, तीन दिन की मिली ED को रिमाण्ड, देर रात ही ED मामलों की विशेष...#RajasthanWithFirstIndia @dir_ed @kotharivimal19 pic.twitter.com/NZqxVyaYGN
प्रवर्तन निदेशालय के अधिवक्ता शैलेंद्र अग्रवाल ने पैरवी की. बता दें कि पाराशर के पास रीट पेपर के स्ट्रांग रूम की जिम्मेदारी थी. ऐसे में स्ट्रांग रूम से ही पेपर लीक होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं फिलहाल मामले में जांच जारी है.