राजसमंद: राजसमंद जिला आबकारी विभाग और पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 40 लाख रुपए की अवैध शराब से भरे टैंकर को जब्त किया है.
जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर नाथद्वारा के श्रीनाथजी थाना इलाके में त्रिनेत्र सर्किल के पास पुलिस ने नाकाबंदी की. इस दौरान एक टैंकर को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर पंजाब निर्मित शराब से भरे 394 कार्टन बरामद हुए. यह अवैध शराब गुजरात ले गई जा रही थी.
इस पर पुलिस ने अवैध शराब के साथ ही टैंकर को जब्त कर श्रीनाथजी थाने पर खड़ा करवाया. जब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई है, जबकि टैंकर समेत शराब की कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है. जोशी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद अभी तक आबकारी थानो में 47 केस दर्ज किया जा चुके हैं.