राजसमंद: राजसमंद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को एक कार्रवाई करते हुए रेलमगरा एईन कार्यालय में तैनात इलेक्ट्रीशियन द्वितीय अशोक शर्मा को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है.
एसीबी के पुलिस निरीक्षक मंसाराम मीणा ने बताया कि परिवादी ने 2 जनवरी को लिखित शिकायत देकर बताया कि उसके दादाजी नंगजी राम के नाम पर कुएं का विद्युत कनेक्शन है. दादाजी और पिताजी के देहांत के बाद विद्युत कनेक्शन अपने नाम करवाने के लिए परिवादी ने 1 साल पहले फाइल लगाई थी.
राजसमंद ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) January 8, 2024
इलेक्ट्रीशियन द्वितीय अशोक शर्मा को किया ट्रैप, 2000 रुपए की रिश्वत के साथ किया ट्रैप, रेलमगरा AEN कार्यालय में था कार्यरत, कृषि कनेक्शन के पत्रावली के नाम दर्ज करने के एवज में मांगी थी रिश्वत#RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap #Rajsamand
लेकिन कनेक्शन ट्रांसफर नहीं होने पर जब उसने इलेक्ट्रीशियन द्वितीय अशोक शर्मा से संपर्क किया तो उसने रिश्वत के लिए ₹2000 की मांग की. शिकायत का सत्यापन करवाने पर आज एसीबी की टीम ने आरोपी अशोक शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.