उदयपुर: उदयपुर ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम के XEN को 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया है. ACB ने अवेश मोहम्मद को ट्रैप किया है. ACB की स्पेशल यूनिट ने कार्रवाई को अंजाम दिया. ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थी.
उदयपुर ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) October 19, 2023
नगर निगम का XEN 50 हजार की रिश्वत लेते हुआ ट्रैप, ACB ने अवेश मोहम्मद को किया ट्रैप, ACB की स्पेशल यूनिट ने दिया कार्रवाई को... #Udaipur #ACB #ACBTrap pic.twitter.com/N58UE0vgn9