जयपुर: भीलवाड़ा में खान विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. माइका के अवैध खनन के मामले में बड़ी कार्रवाई की. SME (विजिलेंस) अविनाश कुलदीप के नेतृत्व में कार्रवाई हुई. भादू गांव में माइका का अवैध खनन किया जा रहा था. तीन एक्सकेवेटर मशीन जब्त की गई, मांडल थाने को सौंपा. पूरे क्षेत्र में राउंड द क्लॉक निगरानी रखी जा रही है.
#Jaipur: भीलवाड़ा में खान विभाग की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) December 5, 2024
माइका के अवैध खनन के मामले में बड़ी कार्रवाई, SME (विजिलेंस) अविनाश कुलदीप के नेतृत्व में कार्रवाई..... #RajasthanWithFirstIndia #Bhilwara #MinesDepartment @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/HXgUUhiuXq