बूंदीः बूंदी ACB ने उपखंड कार्यालय में रेड की. लाखेरी SDM कार्यालय के रीडर को 35000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ACB टीम को रीडर के खिलाफ काम के बदले रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी. लाखेरी कोर्ट रीडर करण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोर्ट के जमीनी मामले में फरियादी के हक में फैसला करवाने को लेकर 50 हजार की घूस मांगी थी.
रीडर पहली किश्त के रूप में ले रहा था ₹35000 बाकी के फैसला होने के बाद घूस ली जाती. ऐसे में मामले की सूचना पर एसीबी ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. फिलहाल एसीबी टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है. जल्द मामले का पूरा खुलासा होगा.