झालावाड़: झालावाड़ जिले के चोमहला कस्बे में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹40000 की रिश्वत लेते एएनएम संगीता राठौर को गिरफ्तार किया एवं उनके आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही है. जयपुर मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ इकाई द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए संगीता राठौर एएनएम ग्राम पंचायत रावनगुराडी तहसील गंगधार जिला झालावाड़ को परिवादी से ₹40000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी से पिछले 5 माह में किए गए कार्यों की उपस्थिति पर हस्ताक्षर करने, रिकॉर्ड सही करने, टीकाकरण कार्यक्रम हेतु ऑनलाइन चढ़ाने एवं मानदेय राशि का भुगतान करने की एवज में संगीता राठौर एवं ग्राम पंचायत रावनगुराड़ी द्वारा ₹60000 की रिश्वत मांगी गई थी.
जिस पर पुलिस निरीक्षक रमेश आर्य एवं टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए संगीता राठौर पत्नी संजय राठौड़ कुंडला रोड ईदगाह के सामने चोमेला झालावाड हाल एएनएम को ₹40000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.