नागौर: नागौर में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेगाना SDM कार्यालय में कनिष्ठ सहायक को ट्रैप किया है. नागौर ACB की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी की टीम ने कनिष्ठ सहायक अशोक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
9 हजार 800 रुपए की रिश्वत लेते नागौर ACB की टीम ने गिरफ्तार किया है. KCC लोन में डिफाल्टर होने और बैंक से सेटलमेंट करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी.
#Nagaur ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) July 30, 2024
डेगाना SDM कार्यालय में कनिष्ठ सहायक हुआ ट्रैप, नागौर ACB की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी की टीम ने...#RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @DmNagaur pic.twitter.com/dR8GwhhVzZ
परिवादी रिछपाल के विरुद्ध रोड़ा एक्ट में कार्रवाई बंद करने की एवज में रिश्वत मांगी थी. जमीन के म्यूटेशन में बैंक का नाम हटाने की एवज में रिश्वत मांगी थी.