पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, NTA के DG सुबोध कुमार सिंह को हटाया, अब प्रदीप सिंह खरोला होंगे NTA के नए DG

नई दिल्ली: पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. NTA के DG सुबोध कुमार सिंह को हटाया गया. प्रदीप सिंह खरोला NTA के नए DG होंगे.  प्रदीप सिंह खरोला कर्नाटक कैडर के IAS रहे हैं.