जोधपुर एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ पटवारी

जोधपुर एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ पटवारी

जोधपुर: जोधपुर एसीबी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए घेवड़ा पटवारी को ₹6000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सीबीसीआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी ने ऐसे भी पुलिस चौकी में आकर शिकायत की कि घेवड़ा पटवारी जितेंद्र परिहार उसकी जमीन का माप करने और ऑनलाइन म्यूटेशन चढ़ाने के एवज में रिश्वत की राशि की मांग कर रहा है. 

एसीबी ने इस शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसमें घेवड़ा पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई. शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूर सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में आज ट्रेप के लिए जाल बिछाया और परिवादी को ₹6000 देकर भेजा. 

एसीबी टीम आरोपी पटवारी से पूछताछ कर रही:
पटवारी ने मौके पर माप कर ₹6000 रिश्वत राशि ले ली. इशारा पाते ही एसीबी की टीम मौके पर पहुंच गई और घेवड़ा पटवारी जितेंद्र परिहार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल एसीबी टीम आरोपी पटवारी से पूछताछ कर रही है.