VIDEO: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 33 IAS अफसरों के तबादले, 11 IAS को दिया अतिरिक्त प्रभार

जयपुर: मंगलवार देर रात्रि को जारी की तबादला सूची में 33 आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है तो 13 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. केंद्र से राजस्थान कैडर में लौटने के बाद दिल्ली में प्रमुख आवासीय आयुक्त बनाकर भेजे गए 1993 बैच के IAS आलोक को ऊर्जा विभाग की कमांड्स होपी गई है जबकि भानूप्रकाश येटुरू को डिस्कॉम अध्यक्ष के साथ विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का MD  बनाकर फिर एक बार उनका कद बढ़ाया गया है. इसके साथ ही सुधीर शर्मा को GAD सचिव की जिम्मेदारी के साथ नागरिक उड्डयन ACS का पद अतिरिक्त चार्ज के रूप में सीएम ACS शिखर अग्रवाल को दी गई है. 

एक महत्वपूर्ण बदलाव के तहत इंद्रजीत सिंह को अब हाउसिंग बोर्ड आयुक्त की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जबकि आईटी के रूप में उनका पद अतिरिक्त चार्ज के रूप में रहेगा. वहीं करीब एक साल नौ माह से GAD की कमान संभाल रहे दिनेश कुमार को राजस्व का प्रमुख सचिव बनाए गया है. इसी तरह एक साल साढ़े तीन माह तक राजस्व विभाग देख रहीं अपर्णा अरोड़ा को वन ACS की महती जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही सीएम के गृह जिले भरतपुर सहित 8 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं और दो संभागीय आयुक्तों को इधर-उधर किया गया है डॉ अमित यादव को भरतपुर का कलेक्टर बनाया गया है. लंबे संत से बीकानेर कलेक्टर पद पर रहने वाले भगवती प्रसाद कलाल को अब खान निदेशक बनाया गया है. इस सूची में 11 IAS को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है.

33 IAS अफसरों के तबादले:
-11 IAS को दिया अतिरिक्त प्रभार 
-IAS राजेश्वर सिंह को दिया अध्यक्ष राजस्थान कर बोर्ड का अतिरिक्त चार्ज 
-IAS आलोक - अध्यक्ष राजस्थान ऊर्जा विकास एवं IT सर्विसेज लिमिटेड का चार्ज 
-IAS शिखर अग्रवाल- ACS,नागरिक उड्डयन विभाग का अतिरिक्त चार्ज 
-IAS श्रेया गुहा- अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,RSRTC का दिया चार्ज 
-IAS आलोक गुप्ता- अध्यक्ष,राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड का चार्ज 
-IAS हेमंत गेरा- महानिदेशक,हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन का चार्ज 
-IAS विकास सीतारामजी भाले- प्रबंध निदेशक,राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन 
-IAS वे. सरवण कुमार- शासन सचिव,शांति एवं अहिंसा विभाग का अतिरिक्त चार्ज 
-IAS रश्मि गुप्ता- आयुक्त नागरिक सुरक्षा विभाग का अतिरिक्त चार्ज 
-IAS इंद्रजीत सिंह- आयुक्त,सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग का अतिरिक्त चार्ज 
-IAS नथमल डिडेल- प्रबंध निदेशक,राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड का अतिरिक्त चार्ज