जयपुर: जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) ने शुक्रवार को बड़ा धमाका किया है. एसीबी ने ACTO प्रियंका शर्मा को रिश्वत लेते ट्रैप किया है. एसीबी ने 6 लाख 10 हजार रुपए की घूस लेते दबोचा है. केस को कमजोर करने की एवज में घूस मांगी थी.
जानकारी की मुताबिक जयपुर में एसीबी ने ACTO प्रियंका शर्मा को 6 लाख 10 हजार की घूस लेते ट्रैप किया है. साथ ही दलाल वेदप्रकाश शर्मा को भी ACB ने ट्रैप किया है. केस को कमजोर करने की एवज में घूस मांगी थी.
ACB अब ACTO के आवास एवं अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है. आरोपी ने 28 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी. ACB ASP बजरंग सिंह शेखावत ने कार्रवाई की. DG ACB हेमंत प्रियदर्शी व IG सवाई सिंह गोदारा ने मॉनिटरिंग की.