नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. गौरव वल्लभ भाजपा में शामिल हो गए है. गौरव वल्लभ ने आज ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. दिल्ली भाजपा मुख्यालय में भाजपा जॉइन की.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस का दामन छोड दिया है. गौरव वल्लभ ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
जिसकी जानकारी गौरव वल्लभ ने 'X' हैंडल पर दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा.
मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं. गौरतलब है कि गौरव वल्लभ उदयपुर से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके है. और वह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके हैं.