श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज क्रिकेटर डोप टेस्ट में हुआ फेल, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया बैन

नई दिल्लीः श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. डोप टेस्ट में फेल होने पर श्रीलंकाई क्रिकेटर निरोशन डिकवेला को बैन किया गया है. LPL के दौरान कथित डोपिंग रोधी उल्लंघन के कारण खिलाड़ी पर बैन लगाया गया है. उल्लंघन के चलते डिकवेला को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन किया गया है. हालांकि ये बैन कितने समय के लिए और कब तक रहेगा इसके बारे में अभी फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है. 

हाल ही में लंका प्रीमियर लीग 2024 में कथित एंटी डोपिंग उल्लंघन का दोषी पाए जान पर डिकवेला को बैन किया गया है. वो डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए. लीग के ग्रुप स्टेज में टीम पहले नंबर पर रही. उनकी टीम मार्वल्स ने एलपीएल में 8 मैच खेले. जिसमें से 5 में जीत हासिल की. इसके बाद क्वालीफायर 1 में मार्वल्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई इसका खामियाजा जाफना किंग्स के खिलाफ मुकाबला गंवा बैठी.

अगर खिलाड़ी के अभी तक के करियर की बात की जाए तो डिकवेला ने टीम के लिए 54 टेस्ट और 55 वनडे इंटरनेशनल और 28 मैच खेले है. टेस्ट में 2757 और वनडे में 1604 रन दर्ज है. जबकि T20 में उनके बल्ले से 480 रन निकले है.