SL vs PAK: श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, नसीम शाह और हारिस रऊफ के बाद इन खिलाड़ियों का भी हुआ पत्ता साफ

नई दिल्लीः श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच आज एक बड़ा मुकाबला खेला जाना है. कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. जहां दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है. मुकाबले में जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. इसी बीच मुकाबले से पहले ही पाक ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. जिसने मैच की रोचकता को और बढ़ा दिया है. 

मुकाबले कोलंबो के स्टेडियम में खेला जाना है. जो कि भारतीय समयनुसार 3ः00 बजे खेला जाना है. लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. मुकाबले में टीम पांच बड़े बदलाव के साथ उतरने के लिए तैयार है. इसमें फखर जमान, आगा सलमान, नसीम शाह, हारिस रऊफ और फहीम अशरफ की जगह टीम में नये खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. 

ऐसे में टीम में बदलाव पर एक नजर डाले तो उनमें फखर जमान की जगह मोहम्मद हारिस को बतौर ओपनर लिया गया है. आगा सलमान की जगह साउद शकिल को टीम में शामिल किया गया है. जबकि नसीम शाह की जगह टीम में जमान खान को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. 

श्रीलंका के खिलाप पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवनः
मोहम्मद हारिस, बाबर आजम, इमाम उल हक, इफ्तखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, साउद शकिल, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरिदी, वसीम जूनियर, जमान खान.