यूपी के लखीमपुर खीरी में बस ने टाटा मैजिक को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, जबकि 8 घायल

लखीमपुरः यूपी के लखीमपुर खीरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां बस ने टाटा मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग घायल हुए है ऐसे में आस पास के लोगों और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. और शवों को मोर्चरी में रखवाया है.

बताया जा रहा है कि बस लखीमपुर से बस बहराइच जा रही थी तो टाटा मैजिक बहराइच से लखीमपुर आ रही थी. हाईवे पर खीरी क्षेत्र में शंकरपुर के पास दोनों टकरा गए. मैजिक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग घायल हुए है.