आज तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे केजरीवाल, बोले- मेरा पूरा जीवन देश को समर्पित, हमारी दुश्मनी तानाशाही के खिलाफ

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के मतदान खत्म होने के साथ ही अब केजरीवाल को प्रचार प्रसार करने के लिए मिली अंतरिम जमानत का समय भी खत्म हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 21 दिन के लिए अंतरिम जमानत दी थी. ऐसे में आज यानि 2 जून को तिहाड़ जेल जाने से पहले अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. 

तिहाड़ जेल में सरेंडर से पहले केजरीवाल ने कहा कि मेरा पूरा जीवन देश को समर्पित है. सुप्रीम कोर्ट ने मुझे 21 दिन का समय दिया था. आज फिर जेल जा रहा हूं, बिना सबूत के जेल में डाला है. मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई है. ये किसी को भी जेल में भेज सकते हैं. 

हमारी दुश्मनी तानाशाही के खिलाफ है. रेड के दौरान 1 पैसा भी नहीं मिला है. इसी बीच केजरीवाल ने एग्जिट पोल पर कहा कि सभी एग्जिट पोल पूरी तरह से फर्जी है. 4 जून को बजरंग बली मंगल करेंगे.  

बता दें कि अरविंद केजरीवाल आज सरेंडर करेंगे. अरविंद केजरीवाल आज वापस तिहाड़ जेल जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए तीन हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी.