जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार एक्शन में नजर आ रही हैं. राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही हैं. सरकार ने सीबीआई को राज्य से जुड़े मामलों में जांच के लिए फैसला किया है.
राज्य सरकार से सामान्य सहमति की अनुमति दे दी हैं. प्रस्ताव अनुसार अब CBI को राज्य में अनुसंधान के लिए अनुमति की जरूरत नहीं है. अब CBI को प्रत्येक मामले में राज्य सरकार की अनुमति की आवश्यता नहीं होगी गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी करने से सीबीआई भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई कर पाएगी.
पिछली सरकार द्वारा सीबीआई को अनुसंधान हेतु दी गई सामान्य सहमति का निर्णय वापस ले लिया गया है. इससे अनुसंधान में विलम्ब एवं अपराध के साक्ष्य के नष्ट होने की संभावना बनी रहती थी मुख्यमंत्री के इस निर्णय से सीबीआई राज्य में भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई कर सकेगी इससे राज्य में भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी.
#Jaipur: भजनलाल शर्मा सरकार का बड़ा फैसला
— First India News (@1stIndiaNews) January 4, 2024
भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति, CM भजनलाल ने CBI को राज्य से जुड़े मामलों में जांच के लिए दी सहमति, फर्स्ट इंडिया न्यूज ने पहले...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @RajCMO @BhajanlalBjp @aishwaryam99 pic.twitter.com/Wqj61nxIyP