नई दिल्ली: महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. CISF को पहली महिला बटालियन मिली है, गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी है. राष्ट्रीय सुरक्षा में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने के उद्देश्य से MHA का ऐतिहासिक फैसला है.
1 हजार से अधिक कर्मियों वाली पहली ऑल वुमेन बटालियन तैयार करने को मंजूरी मिली है.एयरपोर्ट, अन्य संस्थानों में CISF जवानों की बढ़ती जरूरतों के मद्देनजर ये निर्णय लिया गया है. इस बटालियन को पहले से स्वीकृत 2 लाख कर्मियों के बल से तैयार किया जाएगा.
वरिष्ठ कमांडेंट लेवल का अधिकारी करेगा नेतृत्वः
इस रिजर्व बटालियन में 1025 महिला जवान होंगी. वरिष्ठ कमांडेंट लेवल का अधिकारी बटालियन का नेतृत्व करेगा. CISF मुख्यालय ने नई बटालियन के हेड क्वार्टर के लिए तैयारियां शुरू की है. जल्द भर्ती, ट्रेनिंग और स्थान के चयन की तैयारियां शुरू की है.