Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: आंदोलन के चलते रोडवेज प्रशासन का बड़ा फैसला, अधिकांश बसों का संचालन किया गया रद्द

डीडवाना: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद जहां पूरे प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है, वहीं आज राजस्थान भी बंद रहा है. इस दौरान कई जगह पर हिंसक विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आई है. 

इसी के चलते डीडवाना में राजस्थान रोडवेज ने बड़ा फैसला लेते हुए रोडवेज बसों का संचालन रद्द कर दिया है. राजस्थान रोडवेज के डीडवाना डिपो की अधिकांश बसों का संचालक रोक दिया गया, वहीं डीडवाना के केंद्रीय बस स्टैंड से होकर गुजरने वाली विभिन्न डिपो की लगभग 120 बसों का संचालन भी प्रभावित हुआ है. रोडवेज प्रशासन ने आंदोलन में उपद्रव और हिंसा की आशंका के चलते यह फैसला लिया है, जिसके कारण रोडवेज के विभिन्न बस स्टेंडो पर रोडवेज बसें खड़ी कर दी गई है. 

बसें बंद होने से डीडवाना डिपो प्रबंधन को 7 से 8 लाख रुपए की आय का नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं दूसरी ओर रोडवेज बसों का संचालन बंद होने से हजारों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें मजबूरी में यात्रा करना पड़ रहा है.