SIR 2026 में बड़ा खुलासा, चित्तौड़गढ़ में करीब 8 प्रतिशत वोटर ड्राफ्ट रोल से बाहर होंगे

SIR 2026 में बड़ा खुलासा, चित्तौड़गढ़ में करीब 8 प्रतिशत वोटर ड्राफ्ट रोल से बाहर होंगे

चित्तौड़गढ़: एसआईआर 2026 में बड़ा खुलासा हुआ है. 1 लाख से अधिक मतदाता नाम कटना तय है. चित्तौड़गढ़ जिले में करीब 8 प्रतिशत वोटर ड्राफ्ट रोल से बाहर होंगे. चित्तौड़गढ़ विस में सबसे ज्यादा 32 हजार से अधिक वोटर कटने की आशंका है. निंबाहेड़ा में 21 हजार से ज्यादा नाम कट रहे जो जीत के अंतर से कई गुना है. 

एसआईआर के बाद जिले के वोटर 2023 विस चुनाव से भी कम हो गए है. शहरी क्षेत्रों में ज्यादा कटौती से राजनीतिक समीकरण बदलने के संकेत है. अनमैप्ड वोटर्स को नोटिस मिलेगा सही साबित होने पर नाम जुड़ सकेंगे. 16 दिसंबर को प्रकाशित ड्राफ्ट रोल में वोट कटौती का असर दिखेगा.