बीसलपुर से बड़ी खुशखबरी, बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 3.70 मीटर

बीसलपुर से बड़ी खुशखबरी, बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 3.70 मीटर

जयपुरः राजस्थान में बारिश के दौर के बीच लगातार बांधों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में बीसलपुर बांध से खुश खबरी सामने आई है. बीसलपुर बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 3.70 मीटर है. बीते 24 घंटे में त्रिवेणी की ऊंचाई 2.50 मीटर से बढ़कर 3.70 मीटर हुई है. 

   

भीलवाड़ा में अच्छी बरसात के चलते शाम तक त्रिवेणी की ऊंचाई और बढ़ सकती है. बांध का वर्तमान जलस्तर 313.55 RL मीटर हुआ. वहीं बीसलपुर में पानी की आवक लगातार जारी है
 

Advertisement