नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय द्वारा सितंबर के आंकडे जारी कर दिये गये है. जहां एक बार फिर से जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ के पार चला गया है. सितंबर महीने का जीएसटी टोटल 1,62,712 हुआ है. इसके साथ ही इस साला का ये चौथा महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ के पार गया है.
वित्त मंत्रालय के जारी आंकड़े के मुताबिक सितंबर महीने में जीएसटी से सरकार को 1,62,712 करोड़ रुपये का कलेक्शन मिला हैं. जिसमें CGST 29,818 करोड़ रुपये, SGST 37,657 करोड़ रुपये, IGST 83,623 करोड़ रुपये और सेस 11,613 करोड़ रुपये शामिल है. जो कि सितंबर 2022 की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा है.
अप्रैल टोटल हाई पर बरकरारः
वहीं अगर अभी तक इस साल के कुल कलेक्शन की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान जीएसटी से सरकार को अब तक 9,92,508 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. इस तरह चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकार का औसत मासिक कलेक्शन अब तक 1.65 लाख करोड़ रुपये है. जबकि इससे पहले अगस्त महीने में सरकार को जीएसटी से 1,59,069 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं अभी तक के सबसे अधिक कलेक्शन की बात करें तो वो अप्रैल महीने का रहा है. जिसमें जीएसटी से सरकार को 1.87 लाख करोड़ रुपये मिले थे.