जयपुर: जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज को लेकर बड़ी खबर मिल रही है. सीतापुरा से दिल्ली-अजमेर बाईपास तक मेट्रो चलाने की कवायद तेज हो गई. विद्याधर नगर होते हुए रोड नंबर 14 तक मेट्रो चलाने की कवायद तेज हुई. इसके लिए जयपुर मेट्रो जल्द ट्रैफिक स्टडी कराएगा.
दूसरे फेज की DPR को अपडेट करने और रोड नंबर 14 तक की ट्रैफिक स्टडी कराने के लिए निविदा करेगा. जयपुर मेट्रो की ओर से अगले हफ्ते जारी निविदा की जाएगी. स्टडी में विद्याधर नगर से रोड नंबर 14 तक मेट्रो चलाना जरूरी हुआ, तो दूसरे फेज में सीतापुरा से अंबाबाड़ी तिराहा, सीकर रोड पर विद्याधर नगर होते हुए रोड नंबर 14 तक अपडेट होगी.
जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज को लेकर बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) June 29, 2024
सीतापुरा से दिल्ली-अजमेर बाईपास तक मेट्रो चलाने की कवायद, विद्याधर नगर होते हुए रोड नंबर 14 तक मेट्रो चलाने की...#Jaipur @RajGovOfficial @shrivastavajai2 pic.twitter.com/Al3kpBCWzw
दूसरे फेज की DPR इस रूट के अनुसार अपडेट की जाएगी. पहले मेट्रो के रूट को अंबाबाड़ी तिराहे से विद्याधर नगर तक बढ़ाया. अब स्थानीय मांग पर इसे रोड नंबर 14 तक बढ़ाने कवायद की है. करीब साढ़े 5 किलोमीटर और मेट्रो रूट बढ़ाने की कवायद है.