VIDEO: अजमेर के मसूदा से बड़ी खबर, नाड़ी में डूबने से भाई-बहन की मौत

अजमेर: अजमेर के मसूदा से बड़ी खबर मिल रही है. नाड़ी में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई. बारिश से भरी नाडी के पास खेलने के दौरान हादसा हुआ. शेरगढ़ गांव का मामला बताया जा रहा है. 7 वर्षीय शिवराज और 11 वर्षीय कंचन की मौत हुई. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. शवों को नाडी से बाहर निकाला जा रहा है.