RPSC से बड़ी खबर, RAS भर्ती परीक्षा की नई भर्ती को लेकर मिली अभ्यर्थना; करीब 900 पदों पर निकाली जाएगी नई भर्ती

RPSC से बड़ी खबर, RAS भर्ती परीक्षा की नई भर्ती को लेकर मिली अभ्यर्थना; करीब 900 पदों पर निकाली जाएगी नई भर्ती

अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग को RAS भर्ती परीक्षा की नई भर्ती को लेकर अभ्यर्थना मिली है. अभ्यर्थना मिलने के बाद अब आयोग परीक्षण करेगा. अगर फिर कमी मिलती है तो अभ्यर्थना रिटर्न होगी. वहीं अगर कोई कमी नहीं होती है तो आयोग जल्द ही नई भर्ती की विज्ञप्ति जारी करेगा. बता दें कि पूर्व में भी RPSC को 2 बार नई भर्ती के लिए अभ्यर्थना मिल चुकी है. 

 

RPSC ने अभ्यर्थना आने के साथ ही तैयारी शुरू कर दी है. नई भर्ती करीब 900 पदों पर की जाएगी. हालांकि अभी तक विज्ञापन जारी नहीं हुआ है. इस बारे में RPSC संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने जानकारी दी है. कार्मिक विभाग से आयोग को आरएएस की अर्थना के 1200 से अधिक पेज मिले हैं. माना जा रहा है कि यह भर्ती 2022 और 2023 की संयुक्त भर्ती होगी.