जलदाय विभाग से बड़ी खबर, लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी पर गाज, चाकसू AEN और मंडोर AEN सस्पेंड

जयपुर: जलदाय विभाग से बड़ी खबर मिल रही है. लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी पर गाज गिरी है. चाकसू AEN दौलत राम वर्मा को सस्पेंड किया गया. मंडोर AEN धन्ना राम को भी सस्पेंड किया गया. 

ग्रीष्मकालीन आकस्मिक योजना, पेयजल प्रबंधन,  पानी की शिकायतों का निस्तारण एवं ट्यूबवेल और हैंड पंप ड्रिलिंग के कार्य में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया गया. ड्रिलिंग डिविजन के इंचार्ज जगत तिवारी को नोटिस थमाया गया. समय पर ड्रिलिंग मशीनों को तैयार कर डेप्लॉयमेंट नहीं करने पर नोटिस थमाया गया. 

कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं करने पर भी कार्रवाई की गई. सुनीत गुप्ता अधीक्षण अभियंता चित्तौड़गढ़, पराग स्वामी अधिशासी अभियंता परियोजना पोकरण, देवपाल गिरी अधिशासी अभियंता खंड अनूपगढ़, मनोज भुवन अधिशासी अभियंता नगर खंड चतुर्थ जोधपुर को कारण बताओ नोटिस दिया गया.