जयपुर: जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बड़ा एक्शन लिया है. शहर में दूसरे दिन भी अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने सोडाला और महेश नगर थाना इलाकों में दबिश दी.
#Jaipur: एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई का बड़ा एक्शन
— First India News (@1stIndiaNews) July 27, 2023
शहर में दूसरे दिन भी अवैध हथियारों का जखीरा किया बरामद, कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने सोडाला और महेश नगर थाना इलाकों में दी दबिश...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/fwCWkUWADF
दोनों स्थानों से तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. बदमाशों से 5 पिस्टल, 16जिन्दा कारतूस,3 एयरगन, 166 छर्रे और वॉकीटॉकी के 2 सेट बरामद किए गए. कल भी पुलिस की टीम ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया था.
बदमाशों से 6 पिस्टल और मैग्जीन बरामद हुई थी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने स्पष्ट किया. हर सूरत में अवैध हथियार तस्करों पर लगाम लगाई जाएगी.